आगरा, अगस्त 6 -- आगरा कॉलेज में बुधवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएससी (आईटी), बीबीए, बीसीए, बायोटेक्नोलॉजी, जर्नलिज्म सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम हुआ। गंगाधर शास्त्री भवन में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को कॉलेज के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, प्राचार्य डॉ. सीके गौतम ने किया। डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की महत्ता, नवाचार के अवसरों और स्वविकास की दिशा में सोचने की प्रेरणा दी। डॉ. सीके गौतम ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल निर्देशों की प्रतीक्षा करने वाला श्रोता नहीं, बल्कि संवादशील, वैज्ञानिक सोच वाला और आत्मप्रेरित ज्ञानार्थी बनना चाहिए। मुख्य प्रॉक्टर प्रो. वीके सिंह और प्र...