मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में आईआईसी, आईएफटीएम बिजनेस इनक्यूबेशन फाउंडेशन तथा एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उप्र मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर सेमिनार हुआ। विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि यह सेमिनार विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभप्रद रहेगा। उन्होंने आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता को गति देने में युवाओं द्वारा संचालित नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। सेमिनार के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज योगेश कामेश्वर ने अभियान के तहत प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं, वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण मॉड्यूल और मार्गदर्शन के अवसरों के बारे में बताया। आईआईसी के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विवि की प्रतिबद्धता पर प्रका...