मथुरा, सितम्बर 11 -- नये सीएमओ डाक्टर राधावल्लभ ने गुरुवार को चार्ज ग्रहण कर अधीनस्थों से परिचय प्राप्त किया। अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर नवागत सीएमओ ने अपनी प्राथमिकता गिनाई और मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारें, जिससे आम जनता को इसका लाभ मिले। स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर जोर दिया। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना-अपना कार्य मेहनत से करें। सूचनाओं को गंभीरता से लिया जाए। सुल्तानपुर से स्थानान्तरित होकर आए डाक्टर राधावल्लभ ने चार्ज ग्रहण करने के बाद एक-एक अधिकारी,कर्मचारी एवं संगठन के नेताओं से परिचय प्राप्त किया। सभी से यही अपेक्षा की कि मथुरा वासियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएं और मरीजों ...