अलीगढ़, जनवरी 30 -- फोटो.. अलीगढ़। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा ने गुरुवार को कमिश्नर संगीता सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान शॉल, बुके भेंट कर स्वागत किया। एटा के सदर तहसील क्षेत्र निवासी पीड़ित किसानों ने संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के पदाधिकारी के साथ कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई। किसानों ने आरोप लगाया कि एटा सदर तहसील क्षेत्र के लेखपाल और सचिव द्वारा किसानों के साथ चल करके ग्राम पंचायत की जमीन पर पट्टा धारकों को पट्टे नहीं दिए। कमिश्नर ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कि किसानों के साथ उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के सहसंयोजक जितेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पंडित, जिलाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान शाह, जिला संगठन मंत्री मुमताज़ रूस्तम, जयवीर सिंह, इमरान खान, शाकिर, विपिन कुम...