मुरादाबाद, फरवरी 11 -- खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता का स्थानांतरण होने के बाद मंगलवार को उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई जबकि नवागंतुक खंड विकास अधिकारी चैतन्य पाठक का स्वागत किया गया। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में विशाल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता को भावभीनी विदाई दी गई, जबकि नवागंतुक खंड विकास अधिकारी श्री पाठक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता के व्यवहार ने सभी का दिल जीत लिया था। उन्हें विदा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। इस दौरान ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष वीर सिंह वीरू, प्रधान मानव वाला डॉक्टर राज कमल , प्रधान रूपपुर लेखराज सिंह, प्रधान पति गोपीवाला जाकिर हुसैन...