पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। बीएसए रोशनी सिंह ने मंगलवार को मरौरी ब्लाक क्षेत्र के सैदपुर और बिथरा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर एसआईआर कार्य का सत्यापन किया। सैदपुर के मतदान केंद्र पर बीएलओ ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया है। बीएसए ने बीएलओ को निर्देशित किया कि जो मतदाता शेष बचे हैं। उनकी मैपिंग का कार्य भी कर लिया जाए। बिथरा के मतदान केंद्र पर बीएलओ ने 70 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया है। बीएसए ने बीएलओ और शिक्षकों को निर्देशित किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के कार्य में तेजी लाई जाए। सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि बीएलओ को अपना सहयोग प्रदान कर कार्य पूरा करें। गणना प्रपत्र सभी मतदाताओं से कलेक्ट कर दिए जाएं और फीडिंग का कार्य भी समय से पूरा किया जाए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मरौरी सुनील कुमार सिंह समेत ब...