गाजीपुर, सितम्बर 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय पर महुआबाग स्थित बीएसए कार्यालय में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा का यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ( यूटा) संघ ने शुक्रवार को स्वागत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया को जनपद को एक नई ऊर्जा देकर प्रदेश में सम्मानित स्थान प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। यूटा जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने बताया की पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वर्तमान मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक हेमन्त राव ने जनपद में अपने 50 महीने के कार्यकाल में जनपद में बहुत ही सराहनीय कार्य किये। नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी उम्मीद है कि जिले को बेसिक शिक्षा के मामले में नया आयाम देने का काम करेगी। स्वागत समारोह में यूटा जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, पीयूष सिंह,राम उग्रह यादव, अभिषेक सिंह, अरुण पांडे,...