अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- दुलहुपुर। जैतपुर के नवागत थानाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। नए थाना प्रभारी ने कहा कि वे शासन की मंशा और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। पीड़ितों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों की गलतियों पर भी कार्रवाई होगी। कोई भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं कर सकता। उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने का संकल्प लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...