सिद्धार्थ, जुलाई 21 -- सिद्धार्थनगर। जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा का स्थानांतरण प्रयागराज होने के बाद रिक्त चल रहे पद पर शनिवार शाम सतीश सिंह ने नए डीडीओ के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। अभी तक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग के परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी को अतिरिक्त कार्यभार था। नवागत डीडीओ इस जिले में बीडीओ के रूप में लगभग दो वर्ष पहले तैनात रहे। वर्तमान में वह गोरखपुर जिले में बतौर बीडीओ तैनात थे। हाल में पदोन्नत के बाद उनकी तैनाती जनपद में डीडीओ के रूप में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...