बलिया, मई 24 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नवागत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। सबसे पहले कोषागार पहुंचकर जिम्मेदारी संभाली इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, सभी तहसीलदारों व बीडीओ के साथ बैठक की। सभी से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जनता दर्शन करें। अधीनस्थ कर्मचारियों की भी समय से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण करें तथा फाइलों को लम्बित न रखें। सभी अधिकारियों से कहा कि बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। डीएम ने बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं से कहा कि निर्धारित समय तक आपूर्ति सुनिश्चित करें। फाल्ट को तत्काल ठीक कराएं। सभी एसडीएम ने राजस्व की शिकायतों पर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ग...