पीलीभीत, जून 18 -- नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीआईओएस से शिष्टाचार भेंट कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कांत शर्मा शर्मा ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार से शिष्टाचार भेंट कर जनपद में उनका स्वागत किया। संघ के पूर्व जिला मंत्री, प्रांतीय प्रतिनिधि सतीश चन्द्र गंगवार, प्रधनाचार्य रोहिताश कुमार, शिक्षक वीरेंद्र बाबू भी साथ रहे। जिलाध्यक्ष ने नवागत डीआईओएस को जिले के सहायता प्राप्त विद्यालयों और वित्त विहीन विद्यालयों के बारे में जानकारी दी। डीआईओएस ने संगठन से रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने शिक्षकों की न्यायोचित मांगों को वरीयता से निराकरण करने का आश्वासन दिया। पिछले दिनों ने शास...