लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- अधीक्षण अभियंता राजेश तोमर ने गोला विद्युत उपखण्ड में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व वह शामली में तैनात थे। गोला में तैनात अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार का कुछ दिन पहले शासन ने स्थानांतरन कर दिया था। तब से यहां पद रिक्त चल रहा था। नवागत अधीक्षण अभियंता राजेश तोमर ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सर्किल कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं के साथ बैठक कर कुल उपखंडों के साथ ही अन्य विभागीय जानकारी ली। इसके बाद सर्किल कार्यालय और अधिशासी अभियंता कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुरूप विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर एक्सईएन अरविन्द कुमार, एसडीओ नीलाक्ष्य मनोष, जेई नंदराम, शिवम सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...