रांची, अप्रैल 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। नवागढ़ में शनिवार को सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, प्रमुख दीपा उरांव, टाटी मुखिया रामानंद बेदिया, विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा थे। मेला में आसपास के गांव से खोड़हा टीमें नाचते-गाते शामिल हुई। सभी को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। दो दर्जन से अधिक पाहनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य फाल्गुनी शाही और संचालन दिलीप मिर्धा ने की। मौके पर निर्मल करमाली, हरेकृष्ण चौधरी उर्फ लल्लू, अजय उरांव, एतवा उरांव, किरण देवी, कामाख्या नारायण शाही, शिवदास गोस्वामी, छोटेलाल महतो, संजय बेदिय...