सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार के सुबह प्रखंड क्षेत्र में नवसाक्षर महिलाओं द्वारा रैली निकाली गयी। प्रखंड कार्यालय परिसर से निकलकर मनियारी बाजार, ढ़ेंग स्टेशन चौक, ससौला चौक होते हुए बाईट भवन घरवारा जाकर वापस लौटी। प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत टोला सेवक गणेश बैठा ने बताया कि साक्षरता दिवस के अवसर पर नवसाक्षर महिलाओं द्वारा निरक्षर महिलाओं को रैली के माध्यम साक्षर बनने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री महादलित साक्षर योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक अक्षर आंचल योजना के अन्तर्गत इन वर्ग के निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र में संचालित साक्षरता केंद्रों के माध्यम से उन्हें साक्षर बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...