मथुरा, सितम्बर 22 -- थाना मगोर्रा के अंतर्गत कस्बा में शनिवार रात नव विवाहिता अपने मायके में गले में फंदा लगाये लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला जांच को नमूने कलेक्ट करा शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। शनिवार शाम कस्बा मगोर्रा निवासी बच्चू सिंह की बेटी सोनम (21) अपने घर में गले में फंद लगाये लटकी मिली। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर फोरेंसिक टीम बुलाई। टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये। इसके बाद मृतका का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाध्यक्ष मगोर्रा हरीश चौधरी ने बताया कि मृतका सोनम की शादी फरवरी-2023 में औरंगाबाद, सदर बाजार निवासी युवक के साथ हुई थी। किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद कुछ माह बाद जुलाई माह से ही वह अपने मायके में रह रही थी। पुलिस ने श...