लखीमपुरखीरी, मई 23 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता अपने मायके से प्रेमी के साथ फरार हो गई। मां ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी पुत्री का विवाह 18 अप्रैल को ग्राम ढकिया निवासी प्रदीप पुत्र भगवानदीन के साथ हुआ था। उसकी पुत्री मायके में ही थी। बुधवार को वह शाम 4 बजे कपड़ा सिलवाने के बहाने घर से गई थी। गांव निवासी विपिन से अपने साथ भगा ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...