गढ़वा, जून 15 -- धुरकी। थाना अंतर्गत खाला गांव निवासी बदरुद्दीन अंसारी की 20 वर्षीया पत्नी रुखसाना खातून फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार दोपहर 3 बजे की है। वहीं लड़की पक्ष के परिजनों आरोप लगाया कि रुखसाना को मारने के बाद आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए फांसी से लटका दिया गया है। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि लड़की पक्ष से आवेदन मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...