बरेली, जून 3 -- देवरनियां इलाके के एक गांव में ब्याही युवती का कहना है कि उसकी दो माह पहले शादी हुई है। आरोप है कि पीलीभीत थाना जहानाबाद के गांव गौनेरी बंदी निवासी प्रिंस कुमार उसकी ससुराल में गंदी बातें लिखकर पर्चियां फेंकता है। उसे ससुराल वालों ने खुद पर्ची फेंकते हुए देखा है। नवविवाहिता का कहना है कि एक दिन प्रिंस ने अपने एक साथी दिनेश के साथ नशे में धुत होकर उसके घर में घुसने की कोशिश की। पुलिस ने प्रिंस और दिनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...