मधुबनी, दिसम्बर 26 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की लाश मिली थी। अधिकांश लोगों के अनुसार जहर खिलाकर हत्या कर देने का मामला है। मृतका की पहचान जय प्रकाश चौधरी की पत्नी लक्ष्मी कुमारी (उम्र लगभग 19 वर्ष) के रूप में की गई है। यह घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जा रही है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका की मां आरती देवी,रुद्रपुर थाने के महरैल पश्चिम टोल की रहने वाली हैं। उसके आवेदन पर रुद्रपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में मृतका के पति जयप्रकाश चौधरी, ससुर अम...