पूर्णिया, जून 8 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादुगढ़ पंचायत में हुई नवविवाहिता मानती कुमारी की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में की गई जांच के बाद मृतका की सास शांति देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि 20 वर्षीय मानती कुमारी की मौत के मामले में मृतका की मां सरजुगिया देवी ने जानकीनगर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उसकी बेटी की हत्या उसकी सास, ननद और दो गोतनियों ने गला दबाकर की है। जानकारी के अनुसार घटना के बाद जब पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था, उसी समय मृतका की सास, ननद और एक गोतनी को थाने लाया गया था। परिजनों द्वारा चार महिलाओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद जांच शुरू की गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि स...