बगहा, जुलाई 28 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। कुमारबाग थाना क्षेत्र के कुड़वा मठिया गांव में तीन लाख रुपये दहेज के लिए नवविवाहिता नक्किी कुमारी की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है । घटना 26 जुलाई की है। मृतका नक्किी कुमारी (25) की शादी 18 अप्रैल को कुड़वा मठिया निवासी भिखारी महतो से हुई थी। कुमारबाग थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि नक्किी के पिता बगहा के रामनाथ मंदिर निवासी गुड्डू चौधरी की शिकायत पर भिखारी महतो, उसके पिता गया महतो, मां लालपरी देवी, सोनू महतो, झुलरी देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । मृतका के पिता ने एफआईआर में बताया है 18 अप्रैल को उसकी पुत्री की शादी भिखारी महतो से हुई थी। शादी में उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार पुत्री के ससुराल वालों को उपहार दिए ...