बगहा, जून 11 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि । नरकटियागंज के शांतिबाग मुहल्ले में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। मृत महिला की पहचान शांति बाग मुहल्ला निवासी अमीत साह की पत्नी खुशी कुमारी (19)के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका के पति समेत उसके सास ससुर को हिरासत में ले लिया है। घटना के संबंध में मृतका की मां ब्लॉक रोड जमुनिया निवासी गीता देवी ने बताया कि बीते 30 अप्रैल 2025 को उसने अपनी छोटी बेटी खुशी कुमारी की शादी शांति बाग निवासी अमीत साह से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। मंगलवार को ससुराल के लोग फोन किए की उसकी पुत्री फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है। जब वे लोग पहुंचे तो फंदे से लटकी हालत में मिली। लेकिन उसका पैर जमीन पर पूरी तरह सटा हुआ था। उसके शरीर पर जगह जगह काले धब्बे के निशान थे। मृ...