देहरादून, जनवरी 1 -- देहरादून। ओम साई नारायण सेवाधाम ट्रस्ट की ओर से नववर्ष के अवसर पर शास्त्री नगर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। ओम साई नारायण सेवाधाम ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार सुबह पांच बजे धाम के कपाट खुलने पर मंगल स्नान व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। रूद्राक्ष, बेलपत्र, धतूरा आदि वृक्षों की पूजा की गई। परिसर में पीलीभीत, बरेली व नेपाल आदि जगहो से पहुंचे भक्तों का स्वागत किया गया। सभी को कमल ज्वैलर्स की ओर से नववर्ष के कैलेंडर दिए गए। भक्त सुबह से ही साई बाबा की भक्ति में रंगे। जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। भजन संध्या के दौरान सबका मालिक एक बोलते हुए मंदिर परिसर गूंज उठा। बाबा का आशीर्वाद लेकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। हरीकृष्ण पेटवाल ने ब...