बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- डीएम-एसपी ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम कुंदन कुमार व एसपी भारत सोनी ने मंगलवार को नववर्ष के मौके पर जिले में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी एसडीओ, एसडीपीओ, थानाध्यक्षों व यातायात प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने और नजर रखने का निर्देश दिया। भीड़भाड़ वाले स्थानों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों, पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया। साथ ही रात्रि गश्ती बढ़ाने, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने, ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलान...