बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- नववर्ष पर रक्तवीरों ने किया रक्तदान डॉक्टरों को किया सम्मानित 3 छात्राओं को दिया गया साइकिल फोटो : रोटरी : बिहारशरीफ में सम्मान समारोह में शामिल रोटरी क्लब तथागत के प्रतिनिधि। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नववर्ष पर बिहारशरीफ में दर्जनों रक्तवीरों ने रक्तदान किया। साथ ही डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को सम्मानित किया। तीन छात्राओं को साइकिल देकर उनकी हौसला अफजाई की। बिहारशरीफ में सम्मान समारोह में रोटरी क्लब तथागत के प्रतिनिधियों ने मौर्या रोटरी स्मृति उद्यान में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष परमेश्वर महतो, सचिव मधु कंचन, डॉ. श्याम नारायण प्रसाद, अनिल कुमार, डॉ. प्रीति रंजना, डॉ. सुजीत कुमार, अरुण कुमार वर्मा, अनिल सैनी, अमित कुमार, ऋषव जैन, रवि कुमार, विश्व प्रकाश, अशोक कुमार, रमाकांत, इं. अरविंद कुमार, संज...