गोरखपुर, जनवरी 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के मुख्य मंडल प्रभारी गोरखपुर, बस्ती मंडल सुधीर कुमार भारती के नेतृत्व में आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर समर्थकों ने वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। सुधीर कुमार भारती ने कहा कि बसपा बाबा साहब के विचारों पर चलते हुए दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है। कार्यक्रम में एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर, वीरेंद्र पांडे, श्रीराम बाबू, हरिलाल गौतम, मयंक आजाद, इंजीनियर अजय कुमार, डॉ. अजीत कुमार, शशि पाल, राजकुमार आनंद, अनिल प्रताप, बौद्ध रामलगन गौतम, घनश्याम राही, ईश कुमार, ओम नारायण पांडे, विनोद कुमार निषाद, शंभ...