गुमला, दिसम्बर 30 -- कामडारा। प्रखंड के बकसपुर में एक जनवरी को नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश नाग ने सोमवार को बताया कि इस वर्ष मेले में नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के चर्चित नागपुरी गायक व कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला सहित विभिन्न मनोरंजन संसाधनों की व्यवस्था की गई है। मेले के सफल संचालन व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला समिति को और मजबूत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...