रांची, दिसम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। नववर्ष के आगमन और दिसंबर-जनवरी में शहर के विभिन्न पार्कों, पिकनिक स्पॉट्स पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रांची नगर निगम ने व्यापक स्तर पर विशेष तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर बुधवार को नगर प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में स्वच्छता, इन्फोर्समेंट, हॉर्टिकल्चर, अभियांत्रिकी व बाजार शाखा की संयुक्त बैठक बुलाई गई। इस दौरान प्रशासक ने कहा कि आगामी नववर्ष व छुट्टियों के दौरान शहरवासियों और पर्यटकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं आकर्षक वातावरण उपलब्ध कराना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी शाखाओं को तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि शहर में आने वाले लोग व्यवस्थित और आनंददायक तरीके से नववर्ष का स्वागत कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...