भागलपुर, जनवरी 1 -- नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर अजगैवीनाथ धाम अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है। अजगैवीनाथ मंदिर सहित मुरारका कॉलेज मैदान, ‌स्टेडियम, कृष्णगढ़, कृष्णानंद स्टेडियम में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। हालांकि यहां से अधिकांश लोग पिकनिक मनाने बाहर जाते हैं, लेकिन बाहर से कुछ लोग यहां पिकनिक मनाने एवं घूमने आते हैं। इस वर्ष नमामि गंगे घाट और अजगैवीनाथ सीढ़ी घाट पुल पर भी लोग घूमने आ सकते हैं। नववर्ष गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है। इसको लेकर गंगा स्नान एवं अजगैवीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ लगने की संभावना है। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति प्रेमानंद गिरी ने बताया कि नववर्ष के आगमन पर अजगैवीनाथ मंदिर आगंतुक अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...