पलामू, जनवरी 1 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला अखबार विक्रेता संघ ने गुरुवार की अल सुबह मेदिनीनगर में केक काटकर नववर्ष 2026 का स्वागत किया। इसके बाद ग्राहकों के घर तक अखबार पहुंचाने की जवाबदेही को संभाला। संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रजापति के नेतृत्व में अखबार विक्रेताओं ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हुए स्वस्थ्य रहने, घरों में खुशियां आने आदि की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में वीरेंद्र प्रजापति, मनोज प्रजापति, भुवनेश्वर प्रजापति, सत्येंद्र प्रजापति, योगेंद्र तिवारी, सतीश कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...