रुद्रपुर, मई 18 -- रुद्रपुर। सहकारिता विभाग में एडीसीओ पद पर तैनात नवल किशोर शर्मा को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी कल्याण परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी ने रविवार को कुमाऊं मंडल अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए नवल ने कहा कि जल्द ही सभी जिलों में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कहा कि अपात्र राज्य कर्मचारियों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। आंदोलनकारी कर्मचारियों को सम्मान दिलाने के साथ उनके हितों से जुड़े कार्य किए जाएंगे। साथ ही संगठन को सशक्त बनाने के पुरजोर प्रयास किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...