गाजीपुर, जून 21 -- रेवतीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नवली गांव स्थित दुर्गा माता मन्दिर के गर्भगृह से दुर्गा प्रतिमा से करीब दो लाख के सोने, चांदी के आभूषण चोरों ने पार कर दिया। शुक्रवार की सुबह पूजा करने गए श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी हुई। मन्दिर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था। गर्भगृह में मूर्ति से सोने का तीन मंगलसूत्र, एक नथिया, एक मांगटीका और चार बिंदिया गायब थी। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि जल्द चोरी का खुलासा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...