गाजीपुर, दिसम्बर 9 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नवली निवासी उपनिरीक्षक 28 वर्षीय राहुल कुमार गुप्ता की मंगलवार सुबह बहराइच में सड़क हादसे में मौत हो गई। राहुल ड्यूटी से अपने क्वार्टर लौट रहे थे, तभी एक वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राहुल को पुलिसकर्मी जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत की खबर मिलते ही उनकी पत्नी श्वेता सहित परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत बहराइच के लिए रवाना हो गए। राहुल यूपी पुलिस के 2023 बैच के उपनिरीक्षक थे और बहराइच के मोतीनगर थाना के जालिमनगर चौकी में तैनात थे। मंगलवार को ड्यूटी करने के बाद वह अपने क्वार्टर पर जा रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राहुल को पुलिसकर्मी पहले सामुदायिक स्वास्थ्य के...