कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शारदीय नवरात्र की शुरुआत होते ही फलाहार महंगा हो गया है। नवरात्र में श्रद्धालु दस दिनों तक फलाहार का सेवन करते हैं, लेकिन इस बार सूखे मेवों की बढ़ी कीमतें जेब पर भारी पड़ रही हैं। कटिहार के मंगल बाजार समेत विभिन्न इलाकों की दुकानों पर सोमवार को खरीदारों की भीड़ रही, पर दाम सुनते ही कई लोग सीमित खरीदारी कर लौट गए। विक्रेता रमेश गुप्ता का कहना है कि इस बार मौसम की मार से उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। वहीं, व्यापारी विजय गुप्ता ने बताया कि कश्मीर में भूस्खलन और बादल फटने से अखरोट की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। नासिक में अंगूर की खेती उम्मीद से कम हुई, जिससे किशमिश के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई का असर श्रद्धालुओं की जेब पर साफ दिख रहा है। श्रद्धालु...