दरभंगा, सितम्बर 24 -- लहेरियासराय। नवरात्र के मौके पर लहेरियासराय ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर मंगलवार को विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें बिहार के ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्रों की निदेशिका राजयोगिनी रानी दीदी ने कहा कि नवरात्र हम सभी मां दुर्गा की उपासना के लिए मनाते हैं। वास्तव में यह उन चैतन्य देवियों का यादगार है जिन्होंने भारत को श्रेष्ठ व महान बनाने का पुरुषार्थ किया। उन्होंने कहा कि नवरात्र समाज को श्रेष्ठ बनाने का अवसर है। सिर्फ हमें उपासना ही नहीं करनी है बल्कि समाज को श्रेष्ठ एवं पवित्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है, मां दुर्गा के समान जीवन को बनाकर। बेगूसराय से आईं राजयोगिनी कंचन दीदी ने कहा कि नवरात्र वास्तव में दैवी शक्तियों का आसुरी शक्तियों पर जीत की यादगारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...