गढ़वा, सितम्बर 20 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास मनाने के लिए शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ सह सीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी और थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी भी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा हर्षोल्लास मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया है ताकि पूरे भक्तिभाव और आपसी भाईचारे के साथ दशहरा पर्व संपन्न हो। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति आपस में मिलजुल कर त्यौहार मनाने की रही है। हम सभी का यह दायित्व है कि हमारे किसी भी कार्य से दूसरे समुदाय के लोगों की भावना आहत नहीं हो। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का भ्रामक खबर डालना गैर कानूनी होगा। वैसे लोगों ...