चंदौली, सितम्बर 22 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। रविवार को कोतवाल प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कस्बा में भ्रमण कर मीट और मछली दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान व्यापारियों को सुबह से शाम तक सीसी कैमरा चालू रखने का निर्देश दिया। चेताया नवरात्रि में किसी प्रकार की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार या छींटाकशी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान कोतवाल ने कस्बा सहित नईबाजार डेढ़ावल,तुलसी आश्रम,चतुर्भुजपुर कस्बा आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस मौके पर कस्बा प्रभारी अरूण कुमार राय, राणा यादव, शिवशंकर यादव, दिनेश राम, विजय शंकर चौहान, लक्ष्मीकांत मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...