अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। महंगाई की मार नवरात्रों पर भी पड़ी है। माता रानी को भेंट की जाने वाली पूजा की थाली की सामग्री पर महंगाई का असर है। चुनरी से लेकर नारियल तक के दाम बढ़े हुए हैं। वहीं गुलाब के फूल की कीमत आसमान छू रही है। प्रमुख मंदिरों के बाहर पूजा के लिए विक्रेताओं द्वारा टोकरी बनाई जाती है। उसमें चुनरी, नारियल, माला, प्रसाद, शृंगार का सामान होता है। नौरंगाबाद स्थित नव दुर्गा मंदिर के पास विक्रेता ने बताया कि पूजन सामग्री पर बीते वर्ष की अपेक्षा मूल्यों में वृद्धि हुई है। 130 रुपये में बनने वाली टोकरी की कीमत 150 रुपये हो गई है। नारियल, चुनरी में दस-दस रुपये की बढ़ोत्तरी है। पहले नारियल 40 रुपये का था, इस बार 50 रुपये का है। माला 20 और 30 रुपये छोटी-बड़ी के हिसाब से दी जा रही है। वहीं गुलाब की बात करें तो ...