औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- नवरात्र का पावन पर्व जोश और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। अंबा बाजार इस दौरान रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से सज उठा है। लेकिन इस उत्सव के बीच ट्रैफिक जाम बड़ी चुनौती बन गया है। बाजार में वाहनों की आवाजाही बढ़ने से सड़कों पर लंबी कतारें लग रही हैं। सजावट और बांस-बल्लियों के कारण मार्ग कुछ संकरा हो गया है। प्रशासन ने अंबा बाजार के चौक पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। पुलिसकर्मी दिन-रात ट्रैफिक नियंत्रित करने में जुटे हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यातायात सुचारू रहे। लेकिन भीड़ के कारण स्थिति नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण है। विशेषज्ञों का कहना है कि अनियंत्रित वाहन पार्किंग और बाइक, ऑटो सहित छोटे वाहनों के चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी से जाम बढ़ रहा है। पुलिस ऐसे वाहनों से चालान भी का...