सीवान, सितम्बर 22 -- सिसवन। प्रखंड के चटया गांव में नवरात्र पूजा के लिए एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा चटया गांव स्थित पूजा पंडाल से शुरू हुई और जई छपरा सरयू नदी के तट तक पहुंची। वहां से श्रद्धालुओं ने सरयू नदी के पवित्र जल को कलश में भरकर पुनः पूजा पंडाल तक पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर जय दुर्गे के नारे लगाए।स्थानीय निवासी रूपेश यादव, सुरेश यादव, डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि कलश यात्रा शुरू होने से पहले विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद कलश यात्रा की शुरुआत हुई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। चटया गांव में दुर्गा पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल है। कलश यात्रा के दौरान पूरे गांव में उत्साह और उल्लास का माहौल है...