प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। सोने की ऊंची कीमत का असर सराफा बाजार पर सीधे पड़ा। पितृपक्ष के दौरान सराफा बाजार में मंदी थी लेकिन नवरात्र शुरू होते ही रौनक लौटने लगी है। हालांकि, प्रयागराज के सराफा बाजार में अब तक वैसी रौनक नहीं दिखी जिसकी उम्मीद थी। व्यापारियों का कहना है कि सोने के दाम आसमान छू रहे हैं, यही कारण है कि इस बार बाजार में 22 कैरेट सोने के गहनों की जगह 18 कैरेट की मांग ज्यादा है। वहीं भारी की जगह लोग हल्के ज्वेलरी सेट लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि अभी हर साल की तरह तो कारोबार नहीं है। फिलहाल सराफा बाजार में हलचल है और व्यापारी आशान्वित हैं कि जैसे-जैसे त्योहारी सीजन आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे बाजार में ग्राहकों की भीड़ लौट आएगी। व्यापारी खुश हैं कि अब लोग शादी विवाह की तैयारियों में जुट गए हैं। गहने की बु...