पूर्णिया, सितम्बर 29 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। शारदीय नवरात्र के दौरान बनमनखी राजहाट स्थित सरस्वती शिशु विद्या में श्रद्धा भक्ति भाव के साथ कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अरुण वर्ग की बालिकाओं को कन्या स्वरूप में सुसज्जित कर माँ दुर्गा के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व कराते हुए विद्यालय में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना सभा से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र मलाकार ने कन्या स्वरूप मातृशक्ति से विद्यालय परिवार की सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना की। कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं को पूरे विधि विधान के साथ भोजन ग्रहण कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...