मधेपुरा, सितम्बर 9 -- चौसा, निज संवाददाता। मुख्यालय स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में रविवार की देर शाम हुई पूजा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मुनका की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर के गर्भगृह में 22 सितंबर को नवरात्र पर कलश स्थापित करने निर्णय लिया गया। नवरात्र के दौरान प्रत्येक दिन 24 घंटे रामायण पाठ करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में अनवरत 9 दिनों तक 24 घंटे अनवरत आयोजित होने वाली रामायण पाठ के लिए 24 पाठकों का समय निर्धारित करने की बात कही गयी। एक अक्टूबर से जनता हाईस्कूल के मैदान पर पांच दिवसीय भव्य मेला का आयोजन करने की बात भी कही गयी। दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर का रंग रोगन, साज-सज्जा के साथ माता दुर्गा, काली, लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा नि...