जमुई, सितम्बर 27 -- जमुई । नगर संवाददाता नवरात्रि के पावन अवसर पर सैनिक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मातृ पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने माता दुर्गा के नौ रूपों की सुंदर झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक सुनील कुमार सिंह और सह-व्यवस्थापक जय प्रकाश सिंह की उपस्थिति में स्वागत गीत व नृत्य से हुआ। छात्राओं ने 'ऐ गिरी नंदिनी, नंदित मेदिनी पर मंत्रमुग्ध कर देने वाला नृत्य पेश किया। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बिहार के प्रसिद्ध लोकगीतों पर बच्चों का रंगारंग नृत्य दर्शकों को खूब भाया और वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बच्चों को कार्यक्रम की तैयारी में मार्गदर्शन दिया। मंच संचालन रमन कुमार और साक्षी कुमारी ...