पौड़ी, सितम्बर 28 -- आदिशक्ति मां बमलेश्वरी मंदिर विकास मिशन के के तत्वावधान में शारदा नवरात्र को लेकर संकीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें हर दिन महिला मंगल दल एवं कीर्तन मंडली अपने प्रस्तुति दी रही हैं। भक्ति में गीतों पर इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण में आयोजित संकीर्तन प्रतियोगिता में वेशभूषा समय तथा प्रस्तुति का ध्यान रखते हुए प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसमें नवरात्रि के समापन पर पुरस्कार के तौर पर 11 सौ से साढ़े 7 हजार और 5 हजार का नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अभी तक 17 कीर्तन मंडली एवं महिला मंगल दलों ने अपने प्रस्तुति दी । निर्णायक मंडल में बालम सिंह राणा धनवीर सिंह गायत्री प्रताप मुख्य भूमिका में रहे । इस अवसर पर सतपुली तथा आसपास की कीर्तन एवं महिला मंगल दलों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। नवरात्र के मौके प...