भागलपुर, सितम्बर 21 -- बांका। नवरात्र प्रारंभ होने की पूर्व संध्या पर जिले के सभी बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल रही। शहर से लेकर ग्रामीण हाट-बाजारों तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। माता की प्रतिमा, सजावटी सामान, फूल-माला, वस्त्र और पूजन सामग्री की दुकानों पर दिनभर रौनक रही। महिलाएं और युवतियां कपड़ों और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी करती दिखीं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बिक्री बेहतर रही है। लोग श्रद्धा और उमंग के साथ पर्व की तैयारी में जुटे हैं। खासकर बच्चों में उत्साह अधिक देखने को मिला। देर शाम तक बाजारों में रौनक बनी रही। उधर, प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालु नवरात्र का पर्व शांति और उल्लास के साथ मना सकें

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...