प्रयागराज, सितम्बर 29 -- नवरात्र के मौके पर प्रयागराज रीजन को छह नई एसी बसों की सौगात मिली है। इनमें से तीन बसों का प्रयागराज से वाराणसी के लिए संचालन शुरू हो गया है। तीन अन्य बसें मिर्जापुर से लखनऊ के लिए वाया प्रयागराज होकर संचालित होंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी के लिए यह विशेष सेवा नवरात्र पर ही शुरू की गई है। प्रयागराज से वाराणसी के लिए पहली एसी बस सुबह 8:30 बजे चलेगी। इसके बाद वाराणसी से सुबह 11 से 12 बजे के बीच दूसरी बस प्रयागराज आएगी। दोपहर में प्रयागराज से तीसरी बस तीन से चार बजे के बीच रवाना होगी। जबकि वापसी में वाराणसी से शाम साढ़े सात से रात आठ बजे तक एसी बस चलाई जाएगी। इस सेवा का किराया भी तय किया गया है। प्रयागराज से वाराणसी का किराया 227 रुपये, प्रयागराज से हंडिया 33 रुपये, प्रयागराज से गोपीग...