गढ़वा, सितम्बर 23 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में कलश शोभा यात्रा के साथ नवरात्र प्रारंभ हो गया। प्रखंड मुख्यालय में नवयुवक संघ और बजार स्थित दुर्गा पूजा समिति, चिरका के पूजा समिति की ओर से नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को धूमधाम और श्रद्धा व भक्तिमय वातावरण में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर से चलकर बस स्टैंड, थाना चौक, बाजार रोड स्थित देवी धाम के अलावा सभी देव स्थल भ्रमण करते हुए चपकली मोड़ देवी धाम, रंका मोड़ होते हुए श्रद्धालुओं ने 8 किलोमीटर पैदल चलकर चिरका के डेंगुरा नदी पहुंचकर पुरोहित नवल किशोर पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल लिया। पुनः वापस महावीर मंदिर पहुंचकर कलश स्थापित किया गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के बरवाडीह, तहले, डोल, रनपुरा, बि...