काशीपुर, सितम्बर 29 -- जसपुर। सप्तम काल रात्रि नवरात्र पर मां काली की शोभा यात्रा को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से निकाला गया। सोमवार को अस्पताल रोड स्थित काली मंदिर से मां काली की शोभायात्रा शुरू की गई। शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो कोतवाली रोड, गांधी आश्रम, बारी चौक, ठाकुर मंदिर,मेन बाजार, पुराना अस्पताल रोड होते हुए मंदिर पर ही संपन्न हुई। उसके बाद पूजा अर्चना कर मां के जयकारे लगाये गये। यात्रा के दौरान मां काली का डोला, हनुमान, गणेश, शंकर पार्वती, भारत माता, सरस्वती देवी, मां काली का अखाड़ा आर्कषण का केंद्र बनी हुई थी। यात्रा में श्रद्वालु नाचते गाते चल रहे थे। यहां अध्यक्ष अरविंद कुमार, विमल अग्रवाल, धमेंद्र चौहान, बलराम तोमर, भजन सिंह, बट्टू कारीगर, नरेश कश्यप, शिव कुमार, अनुज, हरीश, लक्ष्मण, सोनू, राजू, विमला, सुषमा, मोनू रहे।

हिंदी ...