गढ़वा, सितम्बर 23 -- मझिआंव। मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के विभिन्न गांवों से सोमवार को नवरात्र को लेकर कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। मुख्य रूप से खरसोता गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर से 1001 कलश के साथ श्रद्धालु शामिल हुए। बांकी और कोयल नदी के संगम से जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में आकर कलश स्थापित किया गया। मौके पर पूजा कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सचिव सत्येंद्र राम कोषाध्यक्ष, द्वारिका राम, मुखिया प्रतिनिधि विजय राम, विनोद मेहता सहित अन्य शामिल हुए। गायत्री शक्तिपीठ परिसर में भी विधवत पूजा -पाठ के बाद अखंड ज्योति की स्थापना की गई। अन्य जगहों पर भी कलश यात्रा निकाली गई। वहीं बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर देवी धाम से कलश यात्रा पूरे गाजे बाजे के साथ पुलिस की मौजूदगी में कलश यात्रा निकाली गई। बांकी नदी से कलश में जल भरकर शांतिपूर्ण माह...